-प्रथम फेज में बांका मुख्यालय, दूसरी फेज में नगर पंचायत व तीसरे फेज में ग्रामीण एरिया. -बांका डिविजन में अब तक दर्जनों ट्रांसफार्मर का अधिक भार कम कर लगाया है 70 नया ट्रांसफार्मर. -मार्च 2025 तक 200 और नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए चल रहा है सर्वे. चंदन कुमार, बांका बिजली व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए विभाग ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में जर्जर तार-पोल व अधिकभार वाले ट्रांसफार्मर से लोड कम करने को लेकर नये ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है. राज्य योजना के तरह इस कार्य को पूरा किया जा रहा है.विभागीय अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अब तक दर्जनों ट्रांसफार्मर का लोड कम कर नया 70 ट्रांसफार्मर को लगाया जा चुका है. जबकि आगामी मार्च 2025 तक 200 और नया ट्रांसफार्मर को लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर सर्वें का कार्य चल रहा है. साथ ही जिस मोहल्ले में जर्जर तार व पोल है वहां नया केबुल वाला तार को लगाया जा रहा है. ताकि बिजली चोरी से निजात मिले और उपभोक्ता को सही तरह से बिजली मिल सके. मालूम हो कि शहर के कई मोहल्ले ऐसे हैं जिनमें बिजली का लोड तो बढ़ता जा रहा है, लेकिन उस हिसाब से ट्रांसफार्मर नहीं लगे है. एक ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड हो जाने के कारण गर्मी के मौसम में खास तौर पर रात के समय या दोपहर में फाल्ट हो जाता है. शहर के कई घरों में गर्मी के समय में एसी व कूलर चलता है और जैसे ही इसका लोड बढ़ता है कि फाल्ट हो जाता है. बिजली में आये इस फाल्ट को ठीक करने के लिए दोपहर व रात के समय कई-कई घंटे बिजली नहीं आती है. जिसे देखते हुए विभाग ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में सर्वे करवा कर नये ट्रांसफार्मर को लगाने का कार्य तेज कर दिया है. ताकि उपभोक्ता को इस समस्या से निजात मिले सके. मुख्यालय के बाद नगर पंचायत में शुरू होगा तार बदलने का काम. जिला मुख्यालय के बाद नगर पंचायत के लोगों को बिजली कटों से निजात दिलाने के लिए विभाग ने जल्द ही जर्जर तार-पोल व ट्रांसफार्मर से लोड कम करने का कार्य शुरू करेगी. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन फेज में यह कार्य पूरा होना है. प्रथम फेज में बांका मुख्यालय, दूसरी फेज में नगर पंचायत क्षेत्र एवं तीसरी फेज में ग्रामीण एरिया में इस कार्य को पूरा किया जायेगा. जबकि अधिक लोड वाले ट्रांसफार्मर को चिन्हित कर नया ट्रांसफार्मर को लगाकर उसका भार घटाया जा रहा है. ताकि गर्मी के मौसम में लोगों को सही तरह से बिजली मिल सके. -कहते है अधिकारी. उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली देने के लिए विभाग जर्जर तार-पोल व अधिकभार वाले ट्रांसफार्मर का लोड कम कर नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम कर रही है. बांका डिविजन में अब तक दर्जनों ट्रांसफार्मर का लोड कम कर नया ट्रांसफार्मर को लगाने का कार्य पूरा कर लिया है. इसके अलावे मार्च 2025 तक 200 ट्रांसफार्मर और लगाने का कार्य पूरा किया जायेगा. जिसे लेकर सर्वें के साथ-साथ लगाने का काम चल रहा है. कुमार सौरभ, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग बांका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है