राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए रजौन की अदीति हुई चयनित
25 से 28 जुलाई तक आयोजित होने वाली 42वीं राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम में बांका जिले के रजौन प्रखंड के बाबरचक गांव की छात्रा अदिति सिंह का चयन हुआ है.
रजौन. 25 से 28 जुलाई तक आयोजित होने वाली 42वीं राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम में बांका जिले के रजौन प्रखंड के बाबरचक गांव की छात्रा अदिति सिंह का चयन हुआ है. अदिति सिंह गोड्डा के माउंट असीसी स्कूल पोड़ैयाहाट में कक्षा छह की छात्रा हैं. जानकारी के अनुसार, अदिति सिंह हरियाणा के श्री बालाजी स्टेडियम, कलिंगा रोड, भिवानी में आयोजित राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो चुकी है. अदिति सिंह का चयन गत वर्ष सिलेक्शन ट्रायल के आधार पर किया गया था. गोड्डा नेटबॉल संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गोड्डा जिला से छह महिला खिलाडियों का चयन हुआ है़, जिनमें बांका जिले के बाबरचक गांव निवासी अदिति सिंह का नाम भी शामिल है. जानकारी हो कि अदिति सिंह बांका सिविल कोर्ट के अधिवक्ता दीपिका सिंह एवं अविनाश सिंह की इकलौती पुत्री है. अदिति के चयन पर इनके बड़े पापा अरुण कुमार सिंह, मुखिया मृत्युंजय कुमार, भैरो सिंह कुशवाहा, प्रवीण सिंह, आरती देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है