-भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का दिया संदेश. -आमलोगों से भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का किया अपील. बांका. जिलेभर में दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है. इसी क्रम में बुधवार को सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने शहर में फ्लैग मार्च निकालते हुए आमलोगों को पूरी सुरक्षा और शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा त्योहार मनाने संदेश दिया. इस दौरान सदर थाना में सभी पुलिस पदाधिकारी एकत्रित हुए और फ्लैग मार्च निकालते हुए आजाद चौक, करहरिया, शास्त्री चौक, शिवाजी चौक, गांधी चौक, विजयनगर चौक, जगतपुर, ककवारा सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर भ्रमण किया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष ने कहा कि लोगों को भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का संदेश दिया गया है. सभी पूजा स्थलों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस गश्त तेज कर दिया गया है. पूजा समितियों व आमलोगों से असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की अपील की गयी है. पूजा स्थलों के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगायी गयी है. संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वहीं बीडीओ ने कहा कि लोगों से शांति और सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील की है. प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है, ताकि अफवाहें फैलाने वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके. उन्होंने क्षेत्र के जनता से अपील की है कि वे त्योहार को खुशियों के साथ मनाये एवं प्रशासन की मदद करें. किसी तरह का कोई गड़बड़ी देखने को मिले तो तुरंत स्थानीय थाना व पदाधिकारी को जानकारी दे. ताकि ससमय कार्यवाई की जा सके. इस मौके पर थानाध्यक्ष व बीडीओ के अलावे एसआइ विकास कुमार, अमरेंद्र कुमार, पवन कुमार, सत्यजीत कुमार, सुनील कुमार, रामबाबु, हरेराम चौधरी, यातायात के प्रमोद कुमार सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है