19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू उत्खनन व भंडारण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा

अवैध बालू उत्खनन पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त है.

बांका. अवैध बालू उत्खनन पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. इसी कड़ी में मंगलवार की देर रात एसडीएम अविनाश कुमार व एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में शंभुगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रतिबंधित बालू घाटों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान रमण सिंह का भट्ठा के समीप से अवैध बालू लोड दो हाइवा व तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया. साथ ही चार बालू कारोबारी को भी धर दबोच लिया गया. टीम में खान निरीक्षक हरिओम ओझा, क्यूआरटी, थानाध्यक्ष शंभुगंज सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. वहीं गत सोमवार की देर रात बाराहाट, बौंसी व रजौन थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रतिबंधित घाटों पर छापेमारी की गयी. इसी क्रम में रजौन थाना क्षेत्र के डरपा गांव के समीप से करीब 12 टेलर डंप बालू को जब्त किया गया. जिसके बाद अज्ञात के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ बौंसी अर्चना कुमारी, रजौन व बौंसी थानाध्यक्ष के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.

बाराहाट व रजौन पीएचसी से आधा दर्जन चिकित्सक डयूटी से मिले गायब, स्पष्टीकरण

बांका. स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारु करने के लिए डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर जिले भर के पीएचसी व रेफरल अस्पतालों का औचक निरीक्षण एसडीएम अविनाश कुमार के द्वारा किया जा रहा है. इसी कड़ी में गत सोमवार की देर रात बाराहाट व रजौन पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में बाराहाट पीएचसी से ऑन डयूटी डॉ रश्मि शोभा, डॉ निलम कुमारी निलम व डॉ आशीष कुमार अनुपस्थित पाये गये. वहीं रजौन पीएचसी से डॉ निशांत भारती व डॉ अर्चना प्रसाद बिना सूचना के डयूटी से गायब मिले. इसके अलावा दोनों पीएचसी में फर्मासिस्ट भी डयूटी से अनुपस्थित पाये गये. जिसकी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गयी है. जानकारी के अनुसार डयूटी से अनुपस्थित पाये गये सभी चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. एसडीएम ने बताया कि अस्पतालों का औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा. बिना सूचना के डयूटी से अनुपस्थित पाये जाने वाले चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें