अमरपुर. अमरपुर बाइपास निर्माण को लेकर मंगलवार को सिहुड़ी मोड़ के समीप अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान सीओ रजनी कुमारी, अंचल सीआइ राजेश झा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, दारोगा विक्की कुमार व जिला से आये भारी संख्या महिला व पुरुष बल जेसीबी के साथ अतिक्रमित स्थल सिहुड़ी मोड़ पहुंचे. अधिकारियों व पुलिस बलों को आता देख अतिक्रमणकारी स्वयं अपने घरों से सामान निकालने लगे. अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी से अतिक्रमण को खाली कराया जाने लगा. देखते ही देखते सरकारी जमीन पर बने दो मकान को जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया. सीओ ने बताया कि सरकारी जमीन का अतिक्रमण करना पुरी तरह गैर कानूनी है. सिहुड़ी मोड़ पर बाइपास निर्माण कार्य को लेकर पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस निर्गत किया गया था. लेकिन अतिक्रमकारी अतिक्रमण स्थल को खाली नहीं कर रहे थे. मंगलवार को जिला पुलिस बल के सहयोग से जेसीबी के द्वारा अतिक्रमण स्थल को खाली करा लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है