अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, वसूला गया 10000 जुर्माना

अवैध कब्जेधारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, वसूले गये 10000 जुर्माने

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:02 PM

बौंसी. मंदार महोत्सव, बौंसी मेला और पापहारिणी मेला को लेकर शनिवार को समीक्षात्मक बैठक के बाद अंचलाधिकारी कुमार रवि और ईओ नेहा रानी को संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद रविवार को सबसे पहले मंदार तराई में सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर गाज गिरी. प्रशासन के बुलडोजर ने अतिक्रमण करने वाले दुकानों को गिरा दिया. नगर पंचायत द्वारा पहले ही यहां पर अतिक्रमण हटाने के लिए माइकिंग की जा रही थी. इस दौरान मंदार तराई के नीचे लगाये गये दुकानों के साथ-साथ मधुसूदन मंदिर समीप, बौंसी बाजार के डैम रोड और सीएनडी खेल मैदान का अतिक्रमण हटाया गया. मालूम हो कि पिछले दिनों भी खेल मैदान और डैम रोड का अतिक्रमण हटाया गया था. लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा पुन: अवैध कब्जा आरंभ कर दिया गया था. मंदार तराई में व्याख्यान भवन के समीप पेड़ों की टहनियों भी छटवाई गयी है. जिसके कारण अब मंदिर परिसर और रास्ता पहले से आकर्षक दिखने लगा है. दोनों पदाधिकारी के साथ-साथ बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, बौंसी व बाराहाट की पुलिस ने संयुक्त रूप से मंदार तराई के साथ-साथ अन्य जगहों में अतिक्रमण हटाने के लिए काम किया. रविवार को अतिक्रमण हटाने के लिए जब नगर पंचायत के साथ-साथ पदाधिकारी की टीम मंदार तराई पहुंची तो कुछ लोगों ने अपना अतिक्रमण स्वयं ही हटा लिया. लेकिन बहुत सारे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया. पुलिस बल के साथ जब अतिक्रमण हटाने के लिए पदाधिकारी की टीम पहुंची तो अतिक्रमण कारियों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान कई सामानों को भी जब्त किया गया. साथ ही अतिक्रमण कारियों से करीब 10000 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. सीओ ने बताया कि अतिक्रमणकारी अगर फिर से दुकान लगायेंगे तो उनके सामान को जब्त करने के साथ-साथ जुर्माना लगाया जायेगा और उन पर कार्रवाई भी की जायेगी. बौंसी बाजार के डेम रोड सहित विभिन्न जगहों के अतिक्रमण को भी आज हटाया जायेगा. मालूम हो कि सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर दुकानदारों द्वारा सामान रखकर अतिक्रमण करने का काम किया जाता है. जिसकी वजह से इस मार्ग में जाने वाले लोगों को परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version