चिरैया गांव में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

चिरैया गांव में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 8:56 PM

अमरपुर. उच्च न्यायालय पटना के आदेश पर मंगलवार को प्रखंड के चिरैया गांव में प्रशासन के द्वारा जेसीबी के माध्यम से सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण को हटाया गया. अभियान का नेतृत्व सीओ रजनी कुमारी कर रही थी. मौके पर दारोगा राहुल कुमार सिंह समेत तीन दर्जन महिला पुलिस व पुलिस लाइन के दर्जनों जवान उपस्थित थे. पुलिस प्रशासन को आता देख कुछ अतिक्रमणकारी स्वयं अतिक्रमण को हटाने में जुट गये. सीओ के निर्देश पर जेसीबी वाहन की मदद से अतिक्रमित भूमि को खाली करा लिया गया. सीओ ने बताया चिरैया गांव निवासी सैय्यद नसीम व सैय्यद हासीन अली के बीच अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा था. मामले की सुनवाई पटना हाई कोर्ट में चल रही थी. कोर्ट के निर्देशानुसार चिरैया गांव में सरकारी जमीन की मापी करायी गयी. जिसमें गांव के गुड्डु, करण पासवान, वासुदेव तांती, सैय्यद फिरोज, सैय्यद जमशाद, सैय्यद अयुब हसन, शेख मोसीम व रियाज, मलिक उमर, सैय्यद रिंकु के द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने का मामला पाया गया. उक्त सभी अतिक्रमणकारियों को पूर्व में अतिक्रमित स्थल को खाली कराने के लिए नोटिस भी निर्गत किया गया था. लेकिन अतिक्रमणकारियों के द्वारा स्थल का खाली नही किया गया. कोर्ट आदेश मिलते ही जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमित जगहों को खाली करा लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version