22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अति कुपोषित बच्चों को सदर अस्पताल के एनआरसी में करायें भर्ती

डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में आइसीडीएस एवं वन स्टाॅप सेंटर की समीक्षा बैठक आयोजित हुई.

बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में आइसीडीएस एवं वन स्टाॅप सेंटर की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस दौरान आइसीडीएस विभाग की योजना वार सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए पोषण ट्रेकर के सभी छह इंडिकेटर पर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करते हुए आंकड़े ससमय दर्ज करने का निर्देश दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्र जीर्णोद्धार की समीक्षा के क्रम में सभी सीडीपीओ को स्थलीय जांच कर अद्यतन स्थिति अवगत कराने की बात कही गयी. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करते हुए रैकिंग में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रतिमाह प्रति परियोजना के 2-2 अति कुपोषित बच्चों को सदर अस्पताल में संचालित एनआरसी में भर्ती कराने की बात कही. वन स्टाॅप सेंटर में दर्ज एवं निष्पादित मामले की समीक्षा के क्रम में दर्ज मामले का नियमानुकूल ससमय निष्पादन सुनिश्चित करते हुए आवश्यकतानुसार अग्रेेतर कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी अंजनि कुमार, आईसीडीएस डीपीओ रेणू कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम राजीव रंजन, सभी सीडीपीओ, वन स्टाॅप सेंटर के सभी कर्मी एवं आईसीडीएस के सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें