गांवों में गठित किशोरी समूह को बाल विवाह के प्रति किया गया जागरूक

गांवों में गठित किशोरी समूह को बाल विवाह के प्रति किया गया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:49 PM

मुक्ति निकेतन द्वारा अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने को लेकर चलाया जा रहा अभियान कटोरिया.मुक्ति निकेतन द्वारा लीलावरण, मोचनावरण, हेंठनेंगाजोर, तरगचछा, सौरी आदि गांवों में किशोरी समूहों के बीच अक्षय तृतीया को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कहा कि अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह पर पूर्ण रूपेण पाबंदी होनी चाहिए, किसी भी हालत में अक्षय तृतीया पर बाल-विवाह नहीं हो. उपस्थित सभी बालिकाओं को अपने-अपने गांवाें पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया. शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया. प्रत्येक दिन विद्यालय में जाकर भी किशोरियों को जागरूक करने को लेकर प्रेरित किया. सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं जैसे परवरिश योजना, स्पांसरशिप योजना आदि के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गयी. तरगच्छा की कुछ किशोरियों को कहना था कि हमलोगों को पोशाक राशि की योजना का लाभ अब तक नहीं मिला है. सभी किशोरी समूह ने प्रण लिया कि जब तक हमलोग बालिग नहीं होंगे, तब तक शादी नहीं करेंगे, ना ही समाज में बाल विवाह होने देंगे. अक्षय तृतीया पर हमलोग पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहेंगे. क्षेत्र के किसी भी मंदिर, धर्मशाला, होटल आदि जगहों पर विशेष रूप से निगरानी रखेंगे. जागरूकता अभियान में परियोजना समन्वयक मनोज कुमार सिंह, सामुदायिक कार्यकर्ता, हेंठ नेंगाजोर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका रूबी देवी, तरगच्छा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका गायत्री देवी, सौरी केंद्र की सेविका बसंती देवी के अलावा सुलता कुमारी, अश्विनी कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version