बांका. सदर थाना क्षेत्र के चपरी करार गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे पांच अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाना में विशेष अभियान चलाकर फरार चल रहे अभियुक्त पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को करार गांव निवासी सोखो राय, अकुंश राय, बंदनी देवी, मणिकांत राय, कंचनी देवी के घर पर कोर्ट के आदेश पर जारी इश्तेहार चिपकाया गया है. इस अभियान में एसआई सुनील कुमार के अलावे अन्य पुलिस बल शामिल थे. शराब के नशे में घुत युवक गिरफ्तार. बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ीकोला के समीप से पुलिस ने शराब के नशे में धुत एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गश्ती पदाधिकारी महेशाडीह मार्ग में जा रहा था. इसी दौरान एक शराबी नशे में धुत होकर सड़क किनारे हल्ला कर रहा था. जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम कुंदन कुमार घर दोमुहान जोगियाबांध बताया. जिसके बाद उक्त शराबी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया. शराब के साथ तीन गिरफ्तार. बांका. खेसर थाना क्षेत्र के रमसरिया मोड़ के समीप से उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसमें राजदह निवासी छोटु कुमार, तीनमुंडा निवासी सुनील साह एवं सिंटू कुमार को एक लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं विभिन्न थाना क्षेत्र से शराब सेवन मामले में 09 व्यक्ति को हिरासत में लेकर जुर्माना की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है