हत्याकांड में फरार चार अभियुक्तों के घरों पर चिपका इश्तेहार
कटोरिया थाना क्षेत्र के कड़वामारण गांव निवासी बहादुर मंडल हत्याकांड में फरार चार अभियुक्तों के घरों पर पुलिस टीम ने ढोल व सायरन बजाते हुए इश्तेहार चिपकाया.
पुलिस ने अल्टीमेटम देते हुए कैथाटीकर व गोंड़ा गांव में की कार्रवाई
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के कड़वामारण गांव निवासी बहादुर मंडल हत्याकांड में फरार चार अभियुक्तों के घरों पर पुलिस टीम ने ढोल व सायरन बजाते हुए इश्तेहार चिपकाया. कटोरिया थाना क्षेत्र के कैथाटीकर व बांका थाना क्षेत्र के गोंडा गांव में पुलिस ने उक्त कार्रवाई करते हुए सभी फरार अभियुक्तों को कोर्ट या थाना में सरेंडर करने को लेकर 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया. साथ ही कहा कि सरेंडर नहीं करने की स्थिति में कोर्ट से आदेश लेकर फरार अभियुक्तों के घरों में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.बुधवार को कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने कैथाटीकर गांव निवासी गिरजो यादव के तीन पुत्रों सह फरार अभियुक्तों अनिल यादव, दिनेश यादव व राजेश यादव के घरों में इश्तेहार चिपकाया. फिर बांका थाना क्षेत्र के गोंड़ा गांव में बैजनाथ यादव के पुत्र सह फरार अभियुक्त पवन यादव के घर में भी इश्तेहार चिपकाया गया. उक्त चारों अभियुक्तों के विरूद्ध कटोरिया थाना में कांड संख्या 219-2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें कड़वामारण गांव निवासी बहादुर मंडल की मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप है. फरार अभियुक्तों के घरों में इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई में इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, अपर थानाध्यक्ष सुभाष पासवान एवं पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार सिंह दल-बल के साथ शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है