28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर के चार व बांका के एक मरीज कोरोना पॉजिटिव

भागलपुर : भागलपुर में एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जब वह स्वस्थ होकर घर चला गया, तो लोगों ने राहत की सांस ली थी कि अब भागलपुर में एक भी मरीज नहीं है. लेकिन, बुधवार को आयी रिपोर्ट में भागलपुर के चार और बांका के अमरपुर में एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

भागलपुर : भागलपुर में एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जब वह स्वस्थ होकर घर चला गया, तो लोगों ने राहत की सांस ली थी कि अब भागलपुर में एक भी मरीज नहीं है. लेकिन, बुधवार को आयी रिपोर्ट में भागलपुर के चार और बांका के अमरपुर में एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद ही प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया. मरीज के घर से तीन किलोमीटर के दायरे में कोंटेनमेंट जोन चिह्नित करने में पदाधिकारी जुट गये. दरअसल इस जोन में सारे संस्थान और प्रतिष्ठान बंद कर दिये जायेंगे और आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जायेगी.

मिली रिपोर्ट के अनुसार भागलपुर शहरी क्षेत्र में दो मरीज मिले हैं, जिनमें एक मायागंज अस्पताल में डॉक्टर हैं और दूसरे मरीज दक्षिणी क्षेत्र के रहनेवाले हैं. तीसरे मरीज सन्हौला के और चौथे मरीज बिहपुर इलाके के रहनेवाले हैं. इन चारों मरीजों में दो मरीज पहले से मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, तीसरे मरीज इसी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर तैनात हैं और डॉक्टर को भर्ती करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी. वहीं चौथे मरीज को नवगछिया से लाने के लिए एंबुलेंस भेजी गयी.

पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर में भी भय का माहौल है, क्योंकि पॉजिटिव डॉक्टर सभी के संपर्क में रहता था. इस परिस्थिति में शक किया जा रहा है कि यहां कोरोना का चेन लंबा होगा. उसने बुधवार को भी ड्यूटी की थी. ऐसे में यहां कार्यरत इनके सहयोगियों की परेशानी बढ़ गयी है.

बिहपुर में 19 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह 17 मार्च को खगड़िया से बिहपुर आयी थी. इसके पति चेन्नई में रहते हैं. पॉजिटिव मरीज के घर में छह लोग हैं. फ्लू कॉर्नर में ये 19 अप्रैल का आयी थीं. इनको सांस लेने में परेशानी थी. इसके बाद इसका नवगछिया में ही सैंपल लिया गया था. जिस वक्त सैंपल लेने टीम इसके पास गयी थी, तो इसने इंकार कर दिया था. इसके बाद किसी तरह से इसका सैंपल लिया गया था.

भागलपुर के एक अन्य मरीज की उम्र 40 साल है. यह मानसिक रोग से पीड़ित है. इसके पड़ोसी के अनुसार इसकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. इसके भाई युवक को लेकर सदर अस्पताल आया था, जहां जांच के बाद सैंपल लिया गया. अब सवाल यह है कि सदर अस्पताल में यह कहां-कहां बैठा था. इसके आसपास कौन-कौन लोग थे. इसके संपर्क में कौन आया था. इसकी जांच जरूरी है.3. मेडिकल कॉलेज अस्पताल का डॉक्टर अपने हॉस्टल में रहते हैं. यह हॉस्टल से निकल कर सीधे अस्पताल आते हैं और अस्पताल से हॉस्टल जाते हैं. इनकी नियुक्ति मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही है.

सन्हौला का युवक मुंबई से भागलपुर आया था. यह मुंबई में धाली चार्ट म्युनिसिपल स्कूल के समीप रहता था. इसके संपर्क में कई लोग आये थे. यह भागलपुर 20 अप्रैल को आया था. जीरोमाइल के समीप पुलिस ने इसे पकड़ कर मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था.

देर रात तक डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

बुधवार देर शाम अस्पताल अधीक्षक आवास पर पॉजिटिव डॉक्टर के सहयोगी पहुंचे. जम कर इन लोगों ने विरोध दर्ज कराया. इनका आरोप था कि सुरक्षा के लिए लगातार सवाल खड़ा किया गया. इस पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया. परिणामस्वरूप उनके साथी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये. देर रात तक हंगामा जारी रहा.

प्रशासनिक कार्रवाई शुरू, कोई भी दुकान या प्रतिष्ठान नहीं खुलेंगे

जिले के जो मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, उनके निवास स्थल को संक्रमण केंद्र मान कर उसके तीन किलोमीटर के दायरे में कोंटेनमेंट जोन चिह्नित करने की कार्रवाई संबंधित एसडीओ ने बुधवार को ही शुरू कर दी. इस जोन में कोई भी दुकान या प्रतिष्ठान नहीं खुलेंगे. लोगों की आवाजाही पर अगले आदेश तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. माइक से प्रचार कर लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया है.

पॉजिटिव डॉक्टर का हॉस्टल होगा सील

जहां-जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन इलाकों में कोंटेनमेंट जोन बनाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. लोगों की अवाजाही बंद रहेगी और सारी दुकानें बंद रहेगी. उन इलाकों में नियमित सेनिटाइजेशन करने का निर्देश दिया गया है. मायागंज अस्पताल के कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर जिस हॉस्टल में रहते हैं, उसे सील किया जायेगा. आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. जिलेवासियों से अपील है कि वे अपने-अपने घरों में रहें.

प्रणव कुमार, जिलाधिकारी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel