पदोन्नति के बाद पीटीसी बने सहायक अवर निरीक्षक

पदोन्नति के बाद पीटीसी बने सहायक अवर निरीक्षक

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 7:38 PM

बौंसी. बौंसी थाना में पदस्थापित पुलिस पीटीसी शंभू कुमार सिंह का पुलिस सहायक अवर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुआ है. बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर राजरतन और थानाध्यक्ष सुधीर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस सहायक अवर निरीक्षक को एक स्टार लगाकर बधाई दी. प्रमोशन मिलने से प्रसन्न सहायक अवर निरीक्षक ने बताया कि कठिन मेहनत व लगन से पीटीसी की ट्रेनिंग को उन्होंने पास किया था. मौके पर इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दोनों कंधे पर बैज लगाया और कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ गयी है. ऐसे में और भी बेहतर तरीके से कार्य कर प्रमोशन जल्द से जल्द लेने का काम करें. इस अवसर पर सहायक अवर निरीक्षक को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया. मौके पर एसआई ब्रजेश कुमार सिंह, बबली कुमारी, विनयकांत, राकेश रौशन, रौशन रजक सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version