मारपीट के बाद खपड़ा गांव में पुलिस बल तैनात, गांव के पुरुष फरार
शंभुगंज : थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव में खूनी संघर्ष के बाद गांव में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त होते ही अधिकतर पुरुष घर से फरार हो गये हैं. विदित हो कि गत सोमवार को क्षेत्र के करसोप पंचायत के खपड़ा गांव में नाला की सफाई करने के दौरान उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के […]
शंभुगंज : थाना क्षेत्र के खपड़ा गांव में खूनी संघर्ष के बाद गांव में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त होते ही अधिकतर पुरुष घर से फरार हो गये हैं. विदित हो कि गत सोमवार को क्षेत्र के करसोप पंचायत के खपड़ा गांव में नाला की सफाई करने के दौरान उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंटा व फरसा, तलवार चला था. जिसमें दोनों पक्षों के दर्जन भर लोग जख्मी हो गये थे. इस घटना के बाद एसडीओ मनोज कुमार चौधरी, एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव, पुलिस इंस्पेक्टर वकील यादव घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
जहां दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए गांव में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है. इसके बाद से ही गांव के अधिकतर पुरुष अपना घर छोड़ फरार हो गये हैं. उधर थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि इस कांड में दोनों पक्षों से फरार चल रहे नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है.-रैयती जमीन पर सड़क बनाने को लेकर प्राथमिकी दर्जअमरपुर. थाना क्षेत्र के दौना गांव में रैयती जमीन पर जबरन सड़क बनाने के मामले में पुलिस ने सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के अनुसार दौना के वादी रेहान ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनके निजी कृषि योग्य जमीन जो विश्वासपुर मौजे में है, उस पर जबरन सड़क बनायी जा रही थी. शुक्रवार को जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वह अपने भाइयों के साथ वहां पहुंचकर कार्य को रोक दिया. जिसके बाद शाहरुख, मिन्हाज, बसीर समेत सात लोगों ने उन लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसमें वादी व उनके भाई तथा उनकी मां घायल हो गये. उधर पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.