शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र की रामचुआ पंचायत में जीविका दीदी की ओर से खुशबू कृषि उद्यमी सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन सीएलएफ और ग्राम संगठन की अध्यक्ष बिना देवी व राखी कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान बताया गया कि सेवा केन्द्र खुलने से आस पास के किसानों को लाभ मिलेगा. अब किसानों को बीज व खाद के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. इस मौके पर सीसी हिमांशु कुमार, सीएफ अजय कुमार यादव, एमबीके सविता कुमारी, बैदपुर के बीके दीपक कुमार सिंह, सीएनआरपी सुजाता कुमारी, सीएम हेमा कुमारी, सुलेखा देवी सहित समूह के सदस्य एवं किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है