धोरैया. प्रखंड अंतर्गत लहोरिया गांव स्थित जिप उपाध्यक्ष सोनी सिंह के आवास पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. चुनाव प्रभारी महेश गुप्ता ने दक्षिणी मंडल अध्यक्ष के रूप में आकाश कुमार के नाम की घोषणा की. जिसे सबों ने एक मत से स्वीकार किया. मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष सह भागलपुर जिला प्रभारी रामानंद चौधरी, विधानसभा प्रभारी बमशंकर साह, जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत रजक, जिला मंत्री गणेश कुमार गुंजन, महामंत्री मनमोहन दास, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिन्हा, राजीव कुमार सिंह राजू, जिला परिषद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है