बनियाकुरा काली मंदिर में अखंड संकीर्तन का हुआ शुभारंभ

बनियाकुरा काली मंदिर में अखंड संकीर्तन का हुआ शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:34 PM

कटोरिया. प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत बनियाकुरा गांव स्थित सार्वजनिक काली मंदिर परिसर में शनिवार को चौबीस घंटे का श्रीश्री 108 रामधुन अखंड संकीर्तन का शुभारंभ हुआ. इससे पहले अखंड संकीर्तन को लेकर बैंड-बाजे के साथ कलश-यात्रा निकाली गयी. जिसमें पंडित धनंजय पांडेय, प्रदीप पांडेय व चंदन पांडेय ने आचार्य सीताराम यादव व उनकी धर्मपत्नी गेनो देवी के हाथों विधि विधान से पूजा-अर्चना करवाकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कलश में जल भरवाया. फिर कीर्तन मंडप में कलश स्थापित कराकर अखंड संकीर्तन प्रारंभ कराया. आयोजन को सफल बनाने में जयप्रकाश सिंह, दामोदर रजक, राजाराम राय, राजीव कुमार सिंह, कैलाश यादव, प्रदीप सिंह, ज्ञान प्रकाश, रमेंद्र कुमार सिंह उर्फ छोटू, वेद्र प्रकाश सिंह, योगेंद्र यादव, इंद्रदेव यादव, महेश ठाकुर, अरूण ठाकुर, दीपू सिंह, सोनू सिंह, रवींद्र सिंह, गुलाब राय, दिनेश सिंह, बड़कू यादव, वीरेंद्र राय, वीरेंद्र राय, सुरेश सिंह, मुकेश रजक आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version