Loading election data...

कृमि दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल दवा

आशा को भी प्रशिक्षण दिया

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:37 PM

बांका. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आगामी 4 सितंबर से आंगनबाड़ी केंद्रों सहित विद्यालयों में बच्चों को एलवेंडाजोल नामक दवा खिलाई जायेगी. जिसके तहत आंगवाड़ी केंद्रों में 1 से 5 एवं सरकारी विद्यालयों में 6 से 19 वर्ष उम्र के बच्चों को यह दवा निःशुल्क खिलाई जायेगी. इसके आलावा गैर सरकारी विद्यालयों में भी ये दवा दी जायेगी. कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. उधर इसको लेकर सोमवार को रजौन सीएचसी परिसर में आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षण दिया गया. पानी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर जख्मी, रेफर बांका. रजौन थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव में सोमवार की सुबह पानी भरे गड्ढे में डूबने से मो. अशरफ नामक 15 वर्षीय किशोर जख्मी हो गया. घर वालों सहित स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी अशरफ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है. जख्मी मो. अशरफ इस्लामनगर निवासी मो. अनवर का पुत्र बताया जाता है. बताया गया है कि जख्मी किशोर शौच के लिए गया था. जहां पानी लेने के दौरान गड्ढे में फिसल कर चला गया. और वह जख्मी हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version