14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया पथ में निर्धारित दर पर ही बिकेगी सभी खाद्य सामाग्री: एसडीओ

कांवरियों व श्रद्धालुओं को उचित दर पर खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने दर निर्धारित किया है.

बाका. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आगामी 22 जुलाई से शुरू होने वाली है. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी सभी तैयारियां की गयी है. इस दौरान पैदल एवं सड़क मार्ग से गुजरने वाले कांवरियों के लिए निजी दुकानें भी लगाया जाता है. कांवरियों व श्रद्धालुओं को उचित दर पर खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने दर निर्धारित किया है. इसके अलावा कांवरियों को अन्य सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों, दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके लिए जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को हर जरूरी निर्देश दिये हैं. कांवरिया पथ में सुगम मार्ग से लेकर शौचालय, ठहरने एवं अन्य सभी गतिविधियों पर प्रशासन की नजर रहेगी. एसडीओ अविनाश कुमार ने कांवरियां पथ में लगे दुकानों को निर्धारित दर पर ही खाद्य पदार्थ बिक्री करने का निर्देश दिया है. कहा है कि कांवरिया पथ में किसी दुकानदार के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे लिये जाने पर कार्रवाई तय की जायेगी. सभी दुकानदारों को दुकान के सामने निर्धारित मीनू छिपकाने का निर्देश दिया गया है. खाद्य पदार्थ के नाम मात्रा दर चाय नींबू 1 कप 7 रुपये चाय दूध 1 कप 10 रुपये चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, नींबू, पापड़, आचार चावल- 2 सौ ग्रा. दाल-1 सौ ग्रा. 65 रुपये रोटी, सब्जी, दाल, भुजिया रोटी-5, दाल 1 सौ ग्राम 65 रुपये दही 1 किलो 110 रुपये चूडा सामान्य 1 किलो 50 रुपये चिलेबी, कचौडी, सब्जी जिलेबी-2, कचौड़ी-4, सब्जी 2 सौ ग्रा. 50 रुपये पानी सील बोतल 1 ली. आधा ली. एमआरपी लस्सी छांछ 1 गिलास 25 रुपये छेना रसगुल्ला 1 पीस 10 रुपये मसाला डोसा 1 पीस 60 रुपये चौमीन 1 प्लेट 40 रुपये अन्य सील बंद खाद्य व पेय सामाग्री एमआरपी रंगीन फोटो पोस्टकार्ड साईज-1 35 रुपये गन्ना जूस प्रति गिलास 2 सौ एमएल 20 रुपये मौसमी व संतरा जूस 2 सौ एमएल 40 रुपये अनाज जूस प्रति गिलास 2 सौ एमएल 80 रुपये आलू पराठा सब्जी सहित एक पीस 30 रुपये सत्तू पराठा सब्जी सहित एक पीस 30 रुपये तंदुरी पराठा व भाजा एक पीस 30 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें