बिजली विभाग के मानव बलों के साथ मारपीट का आरोप

बिजली विभाग के मानव बलों के साथ मारपीट का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 9:23 PM

जेई व मानव बल पर छेड़खानी करने का उपभोक्ता ने लगाया आरोप बांका/रजौन. शनिवार को जहां बिजली विभाग के मानव बल के साथ मारपीट करने का आरोप है, वहीं दूसरी ओर दोनों मानवबलों सहित विभाग के जेई पर भी छेड़खानी करने का आरोप लगा है. रजौन विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता राजेश रविदास ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि पुनसिया-धोरैया मार्ग के रिलायंस टावर के समीप विभागीय मानव बल आशीष कुमार व युवराज मंजीत हाई टेंशन तार ठीक करने गये थे. इस दौरान जगदीशपुर-कटिया के राजेश गुप्ता व उसका पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ सोनू कुमार आया और बिजली कटने का कारण पूछते हुए मानव बल के साथ मारपीट की गयी. जेई ने विद्युत आपूर्ति बंद रहने एवं सरकारी काम में व्यवधान पहुंचाने के नाम पर कुल 1 लाख 32 हजार रुपया हर्जाना भी ठोका है. वहीं दूसरी ओर उपभोक्ता राजेश गुप्ता की पत्नी ममता देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि जेई व एक मानव बल आशीष कुमार पहले मेरे घर पर बिजली जांच करने आये मेरे पति को खोजने लगे, तब मैने कहा कि पति बाहर है इसके बाद पैसे की मांग करने लगे. मैने कहा कि पति द्वारा ऑफिस भेजवा देंगे. इसके बाद मुझे करीब बुलाकर छेड़खानी करने लगे तब तक मेरे पति भी आ गये. इसके बाद सभी के बीच खींचतान होने लगी. इस संबंध में बिजली विभाग जेई राजेश रविदास ने कहा कि उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. मानव बल 11 हजार हाईटेंशन तार का काम करने गये थे, इस दौरान मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. वह घटनास्थल पर गये ही नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version