धोखाधड़ी कर जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप, मामला दर्ज

रजौन व भागलपुर भीखनपुर निवासी पर धोखाधड़ी व पैसे नहीं देने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 12:31 AM

रजौन व भागलपुर भीखनपुर निवासी पर धोखाधड़ी व पैसे नहीं देने का आरोपबांका/रजौन.धोखाधड़ी का जमीन रजिस्ट्री कराने को लेकर दो लोगों के विरुद्ध रजौन थाना में पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पटना के रहने वाले शीलचंद झा ने रजौन थाना क्षेत्र के अमदहा निवासी व अपने ही परिवार के पंकज कुमार झा के अलावा भागलपुर भीखनपुर निवासी अजीत कुमार मिश्र पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. आरोप यह है कि दोनों ने डरा-धमका कर जमीन लिखवा ली. जबकि क्रेता द्वारा आधी राशि भी नहीं दी गयी. अभियुक्तों ने रजौन थाना क्षेत्र के अमदाहा गांव की उनकी दो बीघा 18 कठ्ठा जमीन रजिस्ट्री करा ली. 21 अक्तूबर 2022 को छह माह के इकरारनामा में जमीन की कुल कीमत 18 लाख तय हुई. लेकिन दोनों ने धोखा देकर 5 अप्रैल 2023 को पटना से यहां बुलाया और जमीन रजिस्ट्री करवा ली. जमीन रजिस्ट्री हो जाने के बावजूद शेष राशि नहीं दी गयी. उधर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

बाराहाट. पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिरनगढ के समीप से अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस बलों के साथ बिरनगढ़ के समीप पहुंचे और बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया. लेकिन चालक ट्रैक्टर को वहां छोड़कर मौके से भाग गया. इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजकर सूचित किया गया है. इसके अलावा जब्त ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.

बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार

बांका/रजौन. नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के नंदूचक गांव के समीप से अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया. नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. छापेमारी के क्रम में ट्रैक्टर चालक ने भागने का प्रयास किया. जिसे मौके पर पकड़ लिया गया. ट्रैक्टर चालक इसी थाना क्षेत्र के परसोतीपुर गांव निवासी प्रकाश यादव का पुत्र संदीप कुमार है. अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है.

तीन इश्तेहार वारंटियों को पुलिस ने भेजा जेल

धोरैया. धोरैया पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के महिला गांव से तीन इश्तेहार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि इनमें महिला गांव निवासी शेख बखरो, मोहम्मद मुबारक तथा शेख सत्तार शामिल हैं. तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version