घर से अगवा कर जंगल में मुक्त करने का आरोप
घर से अगवा कर जंगल में मुक्त करने का आरोप
पीड़ित ने कटोरिया थाना में लिखित आवेदन देकर जांच की लगायी गुहार कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के मनियां पंचायत अंतर्गत धानवरण गांव निवासी बीरो यादव के पुत्र डबलू कुमार ने शुक्रवार की सुबह थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसमें उसने बताया है कि गुरुवार की रात्रि करीब पौने ग्यारह बजे स्कॉर्पिओ पर सवार वर्दीधारी अज्ञात सशस्त्र लोगों ने जबरन उसे घर से अगवा कर बहदिया कलुआ जंगल के पास मुक्त किया. इस क्रम में तरह-तरह की धमकी भी दिए जाने की बात कही गयी है. पीड़ित युवक ने बताया है कि गाली-गलौज करते हुए पहले दरवाजा खोलने को कहा गया. गेट नहीं खोलने पर सभी लोग दिवाल तड़पकर घर घुस गए. फिर लप्पड़-थप्पड़ करते हुए गाड़ी में बैठा लिया. आवेदन में उक्त स्कॉर्पिओ का नंबर भी दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है