मस्जिदों में अदा की गयी अलविदा जुमा की नमाज

क्षेत्र के मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी. रमजान के इस आखिरी जुमे को लेकर स्थानीय मस्जिदों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी.

By GOURAV KASHYAP | March 28, 2025 8:08 PM

पंजवारा. क्षेत्र के मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी. रमजान के इस आखिरी जुमे को लेकर स्थानीय मस्जिदों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में इकट्ठा हुए और अल्लाह से माफी और रहमत की दुआ मांगी. क्षेत्र के पंजवारा, सबलपुर, माराटीकर मस्जिद में इमाम द्वारा रमजान के महत्व और अलविदा जुमा की अहमियत पर जोर दिया गया. नमाज के बाद लोगों ने अपनी व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याओं से छुटकारा पाने और शांति, समृद्धि की दुआ की. अलविदा जुमा के बाद अब क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय ईद-उल-फितर की तैयारी में जुट गये हैं, जो रमजान के समापन के बाद बड़े उत्साह के साथ मनायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है