ट्रेन की चपेट में आने से अमरपुर के व्यवसायी पुत्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
श्रीकांत बुधवार की सुबह अपने घर से किसी काम के लिए भागलपुर गया था.
अमरपुर. भागलपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे पटरी पार करने के दौरान मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से अमरपुर के एक व्यवसायी पुत्र की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक अमरपुर शहर के वार्ड 12 निवासी बर्तन व्यवसायी श्याम साह लहेरी का 24 वर्षीय पुत्र श्रीकांत उर्फ सोनम कुमार बताया जा रहा है. श्रीकांत बुधवार की सुबह अपने घर से किसी काम के लिए भागलपुर गया था. जहां रेलवे पटरी पार करने के दौरान युवक मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान जख्मी युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉ सतेन्द्र कुमार ने जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जख्मी के बयान पर घटना की सूचना आरपीएफ के जवानों ने अमरपुर स्थित उनके परिजनों को दिया. सूचना मिलते ही मृतक परिजन मायागंज अस्पताल भागलपुर पहुंचे. भागलपुर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता श्याम लहेरी समेत अन्य परिजनों की चीख व पुकार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया.
भागलपुर में पोस्टमॉर्टम के बाद शव पहुंचा अमरपुर
युवक की मौत के बाद शव का पोस्टमॉर्टम भागलपुर में किया गया. जिसके बाद परिजनों के द्वारा शव अमरपुर लाया गया. युवक का शव घर पहुंचते ही उनके घर पर बाजारवासियों की भीड़ उमड़ गयी. मृतक की मां संगीता देवी, बहन काजल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, भाई कार्तिक कुमार, मणिकांत कुमार समेत अन्य परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक काफी मृदुल तथा मिलनसार प्रवृत्ति का युवक था. एक सप्ताह पूर्व ही मृतक की मां संगीता देवी का पथरी का ऑपरेशन हुआ है. पुत्र की मौत होने से बीमार मां सहित पूरे परिवार को झकझोर कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है