एंबुलेंस ने स्कूटी सवार युवक को मारी ठोकर, हालत गंभीर

एंबुलेंस ने स्कूटी सवार युवक को मारी ठोकर, हालत गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 9:19 PM
an image

फोटो 26 बाराहाट 1. घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन प्रतिनिधि,बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लबोखर के समीप गोड्डा- बाराहाट मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने एक स्कूटी सवार युवक को ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के बाद स्कूटी सवार बीच सड़क पर गिर गया. हालांकि गनीमत रही कि उस वक्त कोई बड़ा मालवाहक वहां से नहीं गुजर रहा था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. इस बीच दुर्घटना के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जख्मी स्कूटी सवार रितेश कुमार पिता सदानंद चौधरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया. घायल स्कूटी से सवार बांका के बाबू टोला का रहने वाला बताया जा रहा है. दुर्घटना में शामिल एंबुलेंस और स्कूटी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. दुर्घटना के बाद इस मार्ग पर काफी देर के लिए जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को बहाल किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि सड़क हादसे में जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार करवाया गया है. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस और स्कूटी को कब्जे में ले लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version