सप्ताह में तीन दिन आमसभा में कागजात की जांच कर ऑनलाइन करें अमीन

सप्ताह में तीन दिन आमसभा में कागजात की जांच कर ऑनलाइन करें अमीन

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:00 PM
an image

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड स्थित प्रखंड सर्वे कार्यालय का शनिवार को जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अरविंद कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शंभुगंज प्रखंड में प्रथम चरण का सर्वे चल रहा है. सर्वे कार्य में लगे अमीन को अपने-अपने राजस्व ग्राम में सप्ताह में तीन दिन आमसभा कर जमीन संबंधी कागजात जांच पड़ताल कर ऑनलाइन करवाने व जो रैयत ऑनलाइन नहीं कर पाते हैं वैसे रैयत से कागजात लेकर ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि सभी अमीन तीन दिन प्रखंड कार्यालय में उपस्थित रह कर प्रखंड कार्यालय आने वाले रैयतों को जमीन संबंधी कागजात के संबंध में जानकारी दें. मौके पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी अमित कुमार, कानूनगो जय कपीस कुमार, कार्यालय सहायक शंकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version