नदी में फिसल कर गिर जाने से एक वृद्ध की मौत
नदी में फिसल कर गिर जाने से एक वृद्ध की मौत
बेलहर. थाना क्षेत्र के झुनका घुठिया गांव के बीच बेलहरनी नदी में बसमता गांव के एक वृद्ध की फिसल कर गिर जाने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वृद्ध जीरो पंडित बुधवार की शाम घर से बिना किसी को कुछ बताएं निकाला था, जो देर शाम तक घर वापस नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजन सभी रिश्तेदार के घर खोजने के लिए चले गये. लेकिन तभी नदी में गये कुछ लोगों ने एक वृद्ध को पानी के किनारे गिरा हुआ देखा तो उसे पास जाकर देखने के बाद पता चला कि वह बसमत्ता गांव का है. इसके बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. तब जाकर उसके परिजन वहां पहुंचे और शव को निकालकर घर ले गये. इस संबंध में परिजनों ने थाना में किसी भी प्रकार का कोई लिखित या मौखिक सूचना नहीं दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है