स्कार्पियो वाहन की टक्कर से एक वृद्ध जख्मी
स्कार्पियो वाहन के चालक अपनी वाहन लेकर फरार होने में कामयाब रहे
अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर बंगाली टोला के समीप स्कार्पियो वाहन की टक्कर से एक वृद्ध जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार दिग्गी पोखर मुहल्ला निवासी सियाराम सिंह (65) वर्षीय बुधवार की सुबह अपने घर से दूध लेकर पैदल अमरपुर बाजार बिक्री करने जा रहा था. इसी क्रम में बंगाली टोला के समीप अमरपुर की ओर से पवई की ओर तेजगति से जा रहे स्कार्पियो वाहन ने अनियंत्रित होकर वृद्ध को धक्का मार दिया. मौके से स्कार्पियो वाहन के चालक अपनी वाहन लेकर फरार होने में कामयाब रहे. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी वृद्ध को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा जख्मी वृद्ध का प्राथमिक उपचार किया गया. हालांकि जख्मी वृद्ध का उपचार कर रहे डॉक्टर ने जख्मी की स्थिति खतरे से बाहर बताया है. 2. छत से गिरकर एक महिला हुई जख्मी, रेफर अमरपुर. थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव में घर की छत से गिरकर एक महिला जख्मी हो गयी है. जानकारी के अनुसार कौशलपुर गांव निवासी संजय राम की पत्नी रंजु देवी बुधवार की सुबह अपने घर की छत पर धान सुखा रही थी. अचानक महिला का पैर फिसल गया. और वह छत से नीचे गिर गयी. परिजनो की मदद से जख्मी महिला को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी महिला का उपचार कर रहे डॉक्टर ने बताया कि घटना में महिला के सिर पर गहरी चोट आयी है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. आपसी विवाद में पति -पत्नी को पीटकर किया जख्मी अमरपुर. थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में आपसी विवाद में पति -पत्नी को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जख्मी सोनम कुमार व उनकी पत्नी रेखा कुमारी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर अस्पताल में ईलाजरत जख्मी युवक की पत्नी ने बताया कि बुधवार की सुबह भीमसैन गांव के मनोज सिंह, विक्की सिंह, फोटो सिंह, रघुवंश यादव अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके घर पर आकर कहा कि तुम्हारा पति कहां है. हमलोगों को बाल कटवाना है. महिला ने बताया कि उन्होंने उक्त लोगों से कुछ देर इंतजार करने को कहा तो उक्त लोग गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. जब उनका पति बीच बचाव करने आया तो उक्त लोगों ने लाठी डंडे से प्रहार कर उनके पति को जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है