धोरैया. खड़ौंधा जोठा के पंचायत समिति सदस्य रामजी पासवान ने पंचायत के मड़पा गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने पहुंचे पंचायत समिति ने बताया की आंगनवाड़ी केंद्र गांव स्थित तालाब के मेड़ पर रहने के कारण कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. साथ ही केंद्र का छत भी काफ़ी जर्जर पाया गया. वहीं केंद्र पर पानी की टंकी भी नहीं पाया गया. पानी का टंकी नहीं रहने के कारण केंद्र पर पहुंचने वाले छोटे-छोटे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि तलाब किनारे स्थित आंगनवाड़ी केंद्र की घेराबंदी करने के साथ ही जर्जर छत की मरम्मती करने की बात कही. वहीं निरीक्षण के दौरान केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति संतोष जनक पाये जाने के साथ ही केंद्र पर सेविका संगीता कुमारी व सहायिका मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है