20 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ देगा धरना

आगामी 20 फरवरी को बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 9:35 PM

अमरपुर. आगामी 20 फरवरी को बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देगा. इसको लेकर कर्मचारी संघ प्रखंड इकाई अमरपुर के द्वारा रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में संघ के अध्यक्ष श्वेता कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रखंड व जिला समेत राज्य भर के सेविका व सहायिका अपनी मांगों के समर्थन में 20 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देगी. कार्यक्रम को लेकर 19 से 22 फरवरी तक सभी केंद्र बंद रहेगा. संघ की मांगों में गुजरात हाई कोर्ट के आलोक में आंगनबाड़ी कर्मचारियों को सरकारी करण करने, सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार ग्रेच्युटी लागू करना, एफआरएस के तहत टीएचआर आदेश को निरस्त करने, पोषण ट्रैक्टर पर काम करने के लिए 5जी मोबाइल व 5 हजार रुपये प्रत्येक वर्ष रिचार्ज के लिए देने व पोषाहार राशि बाजार भाव की दर पर उपलब्ध कराने आदि शामिल है. कहा कि धरना कार्यक्रम के बाद भी सरकार अगर संघ की मांगों को पूरा नही करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर अंजली कुमारी, कविता कुमारी, सरिता कुमारी, रिंकू कुमारी, रूपम कुमारी, चांदनी देवी, पूनम भारती, माला कुमारी सहित अन्य सेविका व सहायिका मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version