पीसीसी सड़क व पक्की नाला निर्माण नहीं होने से वार्डवासियों में रोष
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 यादव टोला में पीसीसी सड़क व ढक्कनदार पक्की नाला निर्माण कराने को लेकर ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं.
अमरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 यादव टोला में पीसीसी सड़क व ढक्कनदार पक्की नाला निर्माण कराने को लेकर ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं. नगर प्रशासन के उदासीनता से वार्डवासियों में रोष है. वार्ड के प्रमोद यादव, सन्नी कुमार, शंभु साह, नागो साह, अनील यादव, सुरेश यादव, संतोष कुमार आदि ने बताया कि अमरपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने से करीब 24 वर्ष हो चुकी है. लेकिन आज भी यादव टोला के लोग गंदे पानी की बहाव के बीच चलने को मजबूर हो रहे हैं. मुहल्ले में पीसीसी सड़क व पक्की नाला निर्माण की वर्षो से आस देख रहे हैं. लेकिन आज तक यहां पीसीसी सड़क निर्माण तथा वार्ड में पक्की नाला का निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है. वार्डवासियों ने बताया कि कई बार वार्ड पार्षद से लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों से नाला निर्माण तथा पीसीसी सड़क निर्माण कराने की गुहार लगायी गयी. लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. नाला निर्माण तथा सड़क निर्माण नही होने से घरों का गंदा पानी का बहाव बीच रास्ते में होती रहती है. जिसके कारण दिन में भी मुहल्ले में मच्छरों का प्रकोप रहता है. बरसात के मौसम में तो लोगो को अपने घरों से बाहर निकलने में भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. वार्डवासियों ने पंचायत प्रतिनिधि तथा अधिकारियों से मुहल्ले में सड़क निर्माण तथा नाला निर्माण कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है