राइस मील से निकल रहे डस्ट से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

राइस मील से निकल रहे डस्ट से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 10:17 PM

मील को स्थानांतरित करने की मांग अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के शोभानपुर पंचायत अंतर्गत कटोरिया गांव के पास कब्रिस्तान के समीप अवस्थित जय गुरु राइस मील से निकल रहे डस्ट से परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मील के समीप कटोरिया-शाहपुर पथ को जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. इस दौरान करीब दो घंटा तक जाम लगी रही. मौके पर जामकर्ता हाजी इकबाल, वजीर आलम, आदिल अंसारी, कमरूल इसलाम, शमीम, अमन रजा, अंजनी कुमार आदि ने बताया कि जय गुरु राइस मील का निर्माण फर्जी तरीके से रिहायसी क्षेत्र कटोरिया गांव के समीप किया गया है. जब से मील में उसना चावल तैयार करने की मशीन लगा है, तब से 24 घंटा मील का डस्ट ग्रामीणों के घरों में पहुंच रही है. जिस कारण ग्रामीणों को सांस से संबंधित सहित अन्य बीमारी फैल रही है. डस्ट के कारण ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. कई बार मील के प्रोपराइटर शंभु दास से मील से निकलने वाली डस्ट का वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कहीं गयी. लेकिन हर बार मील के प्रोपराइटर कोई ना कोई बहाना बनाकर बात को टाल देते हैं. ग्रामीणों ने आगे बताया कि डस्ट के कारण जहां एक तरफ ग्रामीण परेशान है तो वहीं दुसरी तरफ गांव के बुनकर भी खासे परेशान है. मील से निकला डस्ट बुनकरों के मशीनो पर जम जाती है, जिस कारण आये दिन मशीन में कोई ना कोई खराबी आ जाती हैं तथा बुनकर अपना कार्य नहीं कर पाते हैं. ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से अविलंब मील को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग किया. जाम की सूचना मिलने पर महिला दारोगा रश्मि कुमारी व रामदानी सिंह दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर जामकर्ताओं को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण सीओ समेत अन्य पदाधिकारियों को जाम स्थल पर बुलाने की मांग पर अडिग रहे. मौके की नजाकत को समझते हुए पंचायत के मुखिया पति सह समाजसेवी जयराम यादव ने पहल कर जामकर्ताओं को नियम के अनुसार अपनी बातों को उच्च अधिकारियों के पास रखने की बात कहकर जाम हटाने की अपील किया. जिसके बाद जाम को हटाया गया. जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version