9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव पीड़िता से एएनएम पर पैसा मांगने का आरोप

प्रसव पीड़िता से एएनएम पर पैसा मांगने का आरोप

अमरपुर. स्थानीय रेफरल अस्पताल के प्रसव कक्ष अवैध उगाही का अड्डा बना हुआ है. शनिवार को प्रसव पीड़िता पर्श पर छटपटा रही थी, लेकिन महिला को प्रसव कक्ष में तैनात एएनएम ने देखने से भी इनकार कर दिया. जिससे आक्रोशित स्वजनों ने हंगामा करने लगे. जिससे अस्पताल में लगभग आधा घंटा तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. शहर के फंटूश दास ने बताया कि शुक्रवार को ही उनकी पत्नी प्रसव पीड़ा से छटपटाने लगी. जिसे रेफरल अस्पताल लेकर आये. लेकिन प्रसव कक्ष में तैनात एएनएम ने प्रसव कराने के लिए 15 सौ रुपये की मांग की. जब गरीबी का हवाला दिया तो आठ सौ रूपया देने के बाद मरीज को हाथ लगाने की बात कही. जब विरोध किया तो मरीज को भागलपुर रेफर करने की धमकी देते हुए अल्ट्रासाउंड करने के लिए भेज दिया. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में सभी स्थिति सामान्य होने की जानकारी मिलने पर स्वजन हल्ला करने लगे. जिस पर रेफरल प्रभारी डाॅ, सुनील चौधरी, अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार सहित अन्य पहुंचे. जहां प्रसव कक्ष में तैनात एएनएम से आमने-सामने कराया तो मरीज के स्वजनों ने नीतू कुमारी द्वारा रूपया मांगने की बात कही. मौके पर रेफरल प्रभारी ने एएनएम को कड़ी फटकार लगाया और कारवाई करने की बात कही. रेफरल प्रभारी ने बताया कि मरीज से रूपया मांगना गंभीर अपराध है. इसको लेकर वह आरोपित एएनएम के खिलाफ सिविल सर्जन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को कारवाई के लिए पत्राचार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें