लूट कांड के एक और फरार अपराधी बांका से किया गिरफ्तार

मझगांय गांव के पिकअप चालक जितेंद्र कुमार के साथ हुए लूटपाट मामले में पुलिस ने दो अपराधी अंकित शर्मा और प्रिंस कुमार को जेल भेज दिया था. दूसरे दिन बुधवार को इसी कांड में संलिप्त एक और अपराधी को बांका से गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 1:01 AM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के मझगांय गांव के पिकअप चालक जितेंद्र कुमार के साथ हुए लूटपाट मामले में पुलिस ने दो अपराधी अंकित शर्मा और प्रिंस कुमार को जेल भेज दिया था. दूसरे दिन बुधवार को इसी कांड में संलिप्त एक और अपराधी को बांका से गिरफ्तार कर लिया. उक्त अपराधी बांका शहर का आदित्य पांडे पिता चंद्रशेखर पांडे है. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस ने उन दोनों अपराधियों की निशानदेही पर इस गिरोह में शामिल अपराधी आदित्य पांडे को बांका मुख्यालय से गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में से बांका जेल भेज दिया है. इसके पूर्व भी बंधुआ कुरबा गांव में हथियार के साथ पकड़े जाने पर आदित्य पांडे बांका जेल जा चुका है.

डायन के आरोप में महिला के साथ मारपीट

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के कैथा गांव में डायन का आरोप लगाकर एक महिला के घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट की. जानकारी के अनुसार, कैथा गांव की महिला ने बताया कि गांव के ही एक परिवार के तीन लोग डायन के आरोप में बराबर गाली-गलौज करते रहते थे. जब बुधवार को गाली-गलौज करने का विरोध किया तो दबंगों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की. पीड़िता ने बताया कि उनके टोले में जब भी किसी की तबीयत खराब होती है तो डायन का आरोप लगाकर एक ही घर के सदस्य गाली- गलौज करना शुरू कर देते हैं. पीड़िता ने कैथा गांव के आशीष कुमार, माया देवी सहित तीन लोगों के विरुद्ध थाना में शिकायत करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आरोपित आशीष कुमार सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सिर्फ बदनाम करने और फंसाने की साजिश बताया है. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

भैंसुर व उसके पुत्रों पर मारपीट कर हाथ तोड़ने का आरोप

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र की देवासी पंचायत अंतर्गत भलुआ गांव निवासी राजेंद्र यादव की पत्नी उर्मिला देवी ने अपने भैंसुर व उसके दो पुत्रों के विरुद्ध थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी है. इसमें इंदिरा आवास निर्माण को लेकर गिराये गये बालू में हल-बैल चलाकर मिट्टी मिलाने का विरोध करने पर लाठी-डंडे से मारपीट कर हाथ तोड़ देने का आरोप लगाया गया है. जख्मी महिला का रेफरल अस्पताल में उपचार हुआ. थाना में पीड़िता ने भैंसुर नारायण यादव, उसके पुत्र बबलू यादव व राहुल कुमार के विरुद्ध आवेदन दिया है.

धरमपुर में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

शंभुगंज.थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में पुराने विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जानकारी के अनुसार, धरमपुर गांव में 15 दिन पूर्व ही मनकी देवी पति स्व. टुनटुन चौधरी के पुत्र रामचंद्र चौधरी की शादी की बरात निकलने वाली थी. इस दौरान बज रहे डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इस कदर बढ़ गया था कि दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट की घटना की आग उस दिन ठंडी हो गयी. जहां बुधवार की सुबह फिर पुराने विवाद की आग सुलग गयी. किरण देवी और मनकी देवी के बीच जमकर गाली-गलौज और मारपीट हो गयी. इस घटना के बाद किरण देवी पति बिहारी चौधरी ने थाना पहुंचकर मनकी देवी, उसका पुत्र रामचंद्र चौधरी, छोटू कुमार चौधरी, कोड़िया गांव के मनकी देवी के भतीजा राजेश कुमार, साजन चौधरी आदि के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. वहीं मनकी देवी व उसके पुत्र ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि महिला के लिखित शिकायती आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कि जा रही है.

दो अलग-अलग गांवों में किसानों के साथ मारपीट

रजौन. प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में एक महिला सहित दो किसानों के साथ मारपीट की घटना घटी है. इस घटना को लेकर दोनों पीड़ितों ने अलग-अलग आवेदन देकर रजौन पुलिस से शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, पहली घटना डरपा गांव में घटी है. डरपा गांव की रिंकू देवी ने बताया कि गांव के ही आशीष कुमार, भावेश मंडल व चमेली देवी मेरे खेत में लगी मूंग की फसल को उखाड़ कर फेंक दे रहा था. मना करने के बाद तीनों आरोपित मेरे घर में घुसकर लाठी डंडे से मारकर मुझे घायल कर दिया. तीनों आरोपित दबंग है. वहीं दूसरी घटना चिलकावर गांव में घटी है. पीड़ित किसान जयराम यादव ने बताया कि उदयपुर गांव के अभिषेक कुमार व अबोध कुमार मेरे खेत में पटवन के लिए लगी मोटर का बिजली तार काट दे रहा है. तार काटने से मना करने पर दोनों मारपीट करता है तथा जान से मारने की धमकी देता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुनौनी पुल के समीप युवक से मारपीट व छिनतई

बांका.सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुनौनी पुल के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति के साथ मारपीट कर रुपया, मोबाइल आदि छीनने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बांका थाना क्षेत्र के डोमाखाड़ गांव निवासी राजा कुमार सिंह मंगलवार की दोपहर बाइक से अपने फुआ के घर बाराहाट थाना क्षेत्र के सहरना गांव गया हुआ था. जहां शाम में फूफा लक्ष्मण सिंह से 50 हजार रुपये अपने मकान ढलाई के लिए लेकर घर वापस लौट रहा था. पीड़ित युवक ने बताया कि जैसे कुनौनी नहर पुल के समीप पहुंचा कि पूर्व से करीब 8-10 की संख्या में घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पहले बाइक रोकी और मारपीट करने लगा. इसके बाद दूसरे अपराधियों ने पॉकेट में रखा पैसा, मोबाइल आदि निकाल लिया. घटना का विरोध करने पर सभी अपराधियों ने मिलकर जान मारने के नीयत से मारपीट की. मरा हुआ समझ कर नहर के किनारे छोड़कर फरार हो गये. बुधवार की सुबह जब उक्त मार्ग से लोग गुजर रहे थे तो किसी ने जख्मी हालत में पड़े युवक को देखा और आस-पास के लोगों को जानकारी दी. सहरना गांव के समीप व्यक्ति ने मामले की जानकारी पीड़ित युवक के फूफा को दी. फुआ के घर से लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उपचार के लिए बाराहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. जहां चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है. उधर मामले की जानकारी मिलते ही 112 के पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी व्यक्ति से बयान लेकर आगे मामले की जांच कर रही है. वहीं पीड़ित ने सदर थाना में भी लिखित आवेदन दिया है. हालांकि थाना में दिये आवेदन में पीड़ित ने कुछ अपराधियों को पहचान करने की बात को भी स्वीकार की है.

फरार वारंटी गिरफ्तार

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव से पुलिस ने एक फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी प्रदीप यादव के विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज है. न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. इस पर कार्रवाई करते उक्त अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है.

बिचड़ा उखाड़ने के विवाद में एक किसान जख्मी

बांका. रजौन थाना क्षेत्र के संझा गांव में खेत में बिचड़ा उखाड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस एक पक्ष के किसान इंदर यादव जख्मी हैं. जिसमें जख्मी किसान ने बताया है कि वह अपने खेत में बिछड़ा उखाड़ रहे थे. इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने खेत पर आकर अचानक मेरे आगे में बिचड़ा उखाड़ने लगा. विरोध करने पर मेरे साथ खेत पर ही गाली गलौज करने लगा. मौके पर उपस्थित किसानों ने समझा बूझकर मामले को शांत कराया इसके बाद जब मजदूरी करके शाम में घर लौटे तो उक्त व्यक्ति सहित उसके घर वाले ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. पीड़ित किसान ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. उधर पुलिस मामले की जांट में जुट गयी है.

ओवरलोड ट्रक जब्त

बांका. रजौन थाना पुलिस ने भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग से छर्री से लदे एक ओवरलोडेड ट्रक को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस बल के सहयोग से ओवरलोडेड वाहन को पकड़ कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. साथ ही ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध खनन विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है.

10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद

बांका. रजौन थाना पुलिस ने धौनी रेलवे स्टेशन पर छापेमारी कर 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है. हालाकि मौके पर से शराब तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर धौनी रेलवे स्टेशन में पुलिस बल की तैनाती कर छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस ने एक बोरी से 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है.

मुंगेर की बेटी को दामाद ने मारपीट कर घर से निकाला

शंभुगंज.थाना क्षेत्र के महथुडीह गांव में युवक ने शादी के साल भर बाद ही अपनी पत्नी को नापसंद कर मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार, महथुडीह गांव के मो मुख्तार के पुत्र मो सुफियान की शादी पिछले वर्ष ही मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गनेली गांव के मो शाहबाज की पुत्री रेशमा से हुई थी. शादी के साल भर बाद ही उसे पति नापसंद करते तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगा. जब रेशमा खातून ने प्रताड़ित किये जाने का विरोध किया तो उसके पति ने गाली- गलौज करते हुए घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़िता रेशमा खातून अपनी मां जूली खातून और पिता मो शाहबाज के साथ थाना पहुंची. घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने पति मो सुफियान के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज करायी. दोषी पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version