12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

त्रिकोणीय अवैध संबंध में युवक की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी महेशाडीह निवासी रोहित कुमार को सोमवार की शाम बांका रेलवे स्टेशन के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बांका. त्रिकोणीय अवैध संबंध में युवक की निर्मम हत्या मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों में से एक आरोपी महेशाडीह निवासी रोहित कुमार को सोमवार की शाम बांका रेलवे स्टेशन के समीप से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि इनके निशानदेही पर मुखिया व एक और आरोपी सुनील कुमार उर्फ रुपेश को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मालूम हो कि गत शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के महेशाडीह गांव के युवक सुनील कुमार की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सह मृतक सुनील कुमार के चचेरी भाभी रुबी देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है आरोपी महिला रूबी देवी एक माह की गर्भवती भी है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.

एसपी ने प्रेसवार्ता कर मामले का किया खुलासा.

एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने अपने कार्यालय वेश्म में सोमवार को प्रेसवार्ता कर मामले की पूरी जानकारी दी. एसपी ने कहा कि सुनील की हत्या मास्टर माइंड लकड़ीकोला पंचायत के वर्तमान मुखिया श्रीकांत मंडल उर्फ बंटी है. इनके द्वारा ही साजिश के तहत योजना बनाकर मृतक के भाभी रुबी देवी सहित गांव के ही दो अन्य अपराधी रोहित कुमार व सुनील कुमार उर्फ रुपेश ने उनकी हत्याकर चेहरे को पत्थर से कुचल दिया था. इसके बाद मंदार पर्वत के मध्य स्थित एक झाड़ी में छुपा दिया था. हत्या का मुख्य वजह त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग है. पुलिस ने घटना के बाद चचेरी भाभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. एसपी ने आगे बताया है कि पुलिस फरार चल रहे मुखिया व एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. इसके लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

वहीं पुलिस ने इस घटना के सभी तथ्यों को साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है. मालूम हो कि इस घटना के उद्वेभदन के लिए एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई पवन कुमार, सत्यजीत कुमार, रामबाबू यादव, निर्मल झा, सुनील कुमार,ओम प्रकाश के अलावे साईबर के प्रशांत कुमार व विजय कुमार सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें