जनसुराज की बैठक में युवाओं को आगे आने की अपील
प्रखंड के जयपुर पंचायत अंतर्गत जाजू गांव में जनसुराज के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष शहादत हुसैन की अध्यक्षता में की गयी.
धोरैया. प्रखंड के जयपुर पंचायत अंतर्गत जाजू गांव में जनसुराज के कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष शहादत हुसैन की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य बलजीत सिंह बिट्टू ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. बैठक में बिहार की राजनीति में आमूलचूल बदलाव को लेकर संकल्पित युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तमाम स्थानीय युवाओं से आग्रह किया गया. बैठक में अपने-अपने क्षेत्र के युवाओं को जनसुराज में जुड़ने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया गया. इसके अलावा क्षेत्र की समस्याओं को वरीय अधिकारियों तक युवाओं द्वारा चरणबद्ध आंदोलनों के माध्यम से कैसे पहुंचाया जाय, इस पर विचार-विमर्श किया गया. प्रदेश युवा उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का मकसद है कि ऐसे युवाओं का चयन किया जाय जो बिहार में बदलाव को लेकर संकल्पित हो. उन्होंने सामूहिक प्रयास से बिहार के भविष्य को आकार देने में खासकर युवाओं से आगे आकर अपनी महती भूमिका निभाने की अपील की. मौके पर युवा अध्यक्ष गौरव सिंह, कार्यालय प्रभारी चंदन सिंह, मो. इसराइ मृत्युंजय राय, सलीम शेख, कासिम आलम, मो. सज्जाद, मो. एजुल, मो. मिन्हाज, मो. समसीर, मो. हकीम, मो. जहांगीर, मो. रिजवान, मो. हासिम सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है