बिरगांव के वार्ड 7 में आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनवाने के लिए डीएम को दिया आवेदन

आंगनबाड़ी भवन को दूसरे वार्ड में बनाने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 6:50 PM

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के घोड़बहियार पंचायत अंतर्गत बिरगांव के नंबर वार्ड 7 के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर आंगनबाड़ी भवन को दूसरे वार्ड में बनाने का आरोप लगाया है. ग्रामीण लक्ष्मण कुमार, मोहन कुमार, विजय पंडित, रोहित पंडित, नीतीश कुमार, रामदेव तांती, बाबूलाल तांती, प्रेम कुमार पंडित, अमरनाथ कुमार, मुकेश पंडित, नकुल कुमार, ललन यादव, विद्यानंद कुमार, दुखद यादव, अजय कुमार यादव, नीतीश कुमार आदि ग्रामीणों ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि वार्ड संख्या 7 के लिए नये आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण करायी जानी है. जिसके लिए वार्ड 7 में सरकारी जमीन भी उपलब्ध है. लेकिन उक्त वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र को 6 नंबर वार्ड के जमीन पर गलत तरीके से बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि वार्ड संख्या 6 में पूर्व से ही आंगनबाड़ी भवन बना हुआ है. वार्ड संख्या 7 में किसी प्रकार का स्कूल एवं सरकारी भवन पूर्व से नहीं है. ग्रामीणों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में पंचायत के मुखिया रामानंद पंडित ने बताया कि स्थानीय राजनीति के तहत ग्रामीणों के द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है. 7 नंबर वार्ड के लिए आवंटित आंगनबाड़ी केंद्र को 7 नंबर वार्ड के जमीन पर ही बनवाये जा रहे हैं. कुछ लोगों को गलतफहमी हो गयी है तथा स्थानीय राजनीतिक के तहत गलत आरोप लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version