कटोरिया प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीडीओ को आवेदन
सदन में पारित विकासात्मक कार्यों के क्रियान्वयन में मनमानी का आरोप
-सदन में पारित विकासात्मक कार्यों के क्रियान्वयन में मनमानी का आरोप प्रतिनिधि कटोरिया. कटोरिया प्रखंड प्रमुख बबलू कुमार के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों के एक गुट ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है. सोमवार को बीडीओ सह पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ को एक प्रतिनिधि मंडल ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त लिखित आवेदन दिया. जिसमें प्रखंड के 23 पंचायत समिति सदस्यों में से 11 सदस्यों ने हस्ताक्षर किये हैं. बीडीओ को दिये आवेदन में पंचायत समिति सदस्यों ने लिखा है कि प्रमुख के विरूद्ध विभिन्न आधार पर अविश्वास प्रस्ताव सदन में लाने की मांग की गयी है. प्रमुख द्वारा बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के नियमानुसार ससमय पंचायत समिति की बैठक आहूत नहीं की जाती है. प्रमुख द्वारा लगभग तीन वर्ष होने पर भी पंचायत समिति की स्थायी व अस्थायी समिति का नियमानुसार गठन नहीं किया गया है. जिससे सदस्यों को पंचायती राज अधिनियम में उल्लेखित नियमानुसार विभागों का अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है. पंचायत समिति के सदन में पारित विकासात्मक कार्यों के क्रियान्वयन में प्रमुख मनमानी करते हैं. पंचायत समिति क्षेत्र में योजनाओं के वितरण में भेदभाव रखा जाता है. प्रमुख द्वारा पंचायत समिति सदस्यों के प्रति समान व्यवहार, सदाचार एवं भाईचारे की भावना नहीं रखी जाती है, जिससे सभी सदस्य खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं. आवेदन पर पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र कुमार पंजियारा, अरूण कुमार यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार दास, महालाल मुर्मू, सीताराम मुर्मू, पूनम देवी, गोपीचंद यादव, खुशबू कुमारी, रीता कुमारी व अष्टमा देवी ने हस्ताक्षर किये हैं. पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ से नियमानुसार यथाशीघ्र अग्रेतर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है