महिला की मौत के बाद तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज करने को आवेदन
थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में महिला श्वेता देवी की मौत के बाद मामला सुलझाने के बजाय दिन-प्रतिदिन उलझता ही जा रहा है.
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में महिला श्वेता देवी की मौत के बाद मामला सुलझाने के बजाय दिन-प्रतिदिन उलझता ही जा रहा है. घटना को लेकर दूसरे दिन शनिवार को मृत महिला की मां अमरपुर थाना क्षेत्र के जेठोर मझगांय गांव की रीता देवी ने थाना पहुंचकर दामाद सुनील सिंह, उसकी बहन कंचन देवी और दामाद के भाई लखपति सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि उसके दामाद की बहन कंचन देवी को कोई संतान नहीं रहने के कारण वह बराबर सुनील सिंह के पुत्र अर्जुन कुमार को दे देने की मांग कर रही थी. लेकिन मृतका श्वेता इसका विरोध कर रही थी. इस कारण बराबर मारपीट की जा रही थी. रीता देवी ने बताया कि उसकी पुत्री की साजिश के तहत हत्या कर दी गयी. जबकि मृतका के पति का कहना है कि बीमारी के कारण उसकी पत्नी की मौत हुई है. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतका श्वेता देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. श्वेता की मां द्वारा लिखित शिकायती आवेदन दिया गया है. इसकी जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है