एससीएसटी विद्यालयों में कक्षा छह से नौ में नामांकन के लिए 29 तक आवेदन
मंगलवार को जिला कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों एवं प्रखंडों के नोडल विकास मित्रों की एक बैठक हुई.
बांका. जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर मंगलवार को जिला कल्याण पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों एवं प्रखंडों के नोडल विकास मित्रों की एक बैठक हुई. बैठक में सभी नोडल विकास मित्र उपस्थित रहे. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति विद्यालयों में रिक्तियों के विरुद्ध नामांकन से संबंधित पूर्व तैयारी की जानकारी दी गयी. साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 एवं 9 में रिक्तियों के विरुद्ध नामांकन के लिए 29 मई तक आवेदन लेने के लिए निर्देशित किया गया. इस दौरान ओबीसी व ईबीसी छात्रावासों में नामांकन के लिए आवेदन लेने पूर्व तैयारी पर चर्चा की गयी. सामुदायिक भवन सह वर्कशेड निर्माण के लिए नये प्रस्ताव व विकास मित्र अभिकर्ता द्वारा बनाये गये सामुदायिक भवन की अद्यतन स्थिति के साथ विकास मित्रों की ईपीएफ कटौती में हो रही समस्याओं की समीक्षा की गयी. एससीएसटी अत्याचार निवारण अधिनियम पर चर्चा के साथ ही कांड दर्ज होते ही वांछित कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया. विकास रजिस्टर 2.0 के डाटा को शुद्धता के साथ तैयार करने, अद्यतन करने और मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है