शुरुआती बारिश में ही स्मार्ट विलेज के समीप कदवा नदी पुल का एप्रोच रोड धंसा

लोगों को आवागमन में हो रही है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 11:41 PM

रजौन. सूबे के पहले स्मार्ट विलेज बाबरचक को धोरैया प्रखंड के फुलवरिया गांव से जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क में कदवा नदी पर बना पुल का एप्रोच सड़क धंस गया है. जानकारी हो की बिहार सरकार ने भूमिहीन परिवारों को बसाने के लिए नवादा खरौनी पंचायत के बाबरचक गांव में स्मार्ट विलेज का निर्माण करा रही है. स्मार्ट विलेज के निवासियों के आवागमन हेतु बाबरचक से धोरैया प्रखंड के फुलवरिया गांव तक 3 करोड़ से अधिक की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से सड़क का निर्माण कर रही है. जिसमें दोनों प्रखंडों की सीमा पर कदवा नदी पर पुल का निर्माण किया गया है. लेकिन पहली बारिश में ही पुल का एप्रोच सड़क धंस गया और सड़क में दरार आ गयी है. जबकि अभी इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण भी नहीं हुआ है. नाही उद्घाटन हुआ है. सड़क धंसने के कारण इस रास्ते से आवागमन करने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि काम के वक्त हमलोगों ने संवेदक से कई बार गुणवत्ता में सुधार करने को कहते थे. लेकिन अनलोगों ने हमलोगों की बात नही मानी. जिसका परिणाम आज सामने है. वहीं इस संबंध में कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी सत्येंद्र नारायण ने बताया कि बारिश के कारण एप्रोच सड़क धंसने की जानकारी मिली है. जानकारी के बाद संवेदक को शीघ्र मरम्मत का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. वहीं संवेदक ने आज से ही मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version