आरिफ एलेवन बसमत्ता की टीम ने जीता चैंपियन ट्रॉफी
कटोरिया प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत नीलकुंज गांव में रविवार को बाबू उज्ज्वल जन्म जयंती के शुभ अवसर पर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ.
फाइनल मुकाबले में विजय एलेवन चुटिया को 66 रनों से दी शिकस्त
कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत नीलकुंज गांव में रविवार को बाबू उज्ज्वल जन्म जयंती के शुभ अवसर पर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. जिसमें आरिफ-एलेवन की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आरिफ-एलेवन बसमत्ता टीम का मुकाबला विजय-एलेवन चुटिया टीम से हुआ. आरिफ-एलेवन बसमत्ता की टीम ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर में 4 विकेट खोकर 78 रन बनाए. जवाबी पारी में विजय-एलेवन चुटिया की टीम 4 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 12 रन ही बना पायी. फाइनल मैच में आरिफ-एलेवन बसमत्ता की टीम 66 रनों से विजयी घोषित हुई. टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम के कप्तानों को मुख्य अतिथि सह खेलप्रेमी मनोज यादव ने चैंपियन ट्रॉफी व रनर ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. मैन ऑफ दि मैच व मैन ऑफ दि सिरीज का खिताब राजा सिंह को दिया गया. आयोजन को सफल बनाने में मुख्य आयोजक बलराम कुमार, कमिटी के सदस्य आरिफ आलम, प्रकाश यादव आदि ने अहम भूमिका निभायी. आयोजक कमिटी की ओर से फाइनल मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है