नकली कीटनाशक दवा बनाने मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा जेल

नकली कीटनाशक दवा बनाने मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:34 PM
an image

बांका. गत शनिवार की दोपहर शहर से नकली कीटनाशक नोटिवो दवा बनाने वाली फैक्ट्री भंडाफोड़ मामले में गिरफ्तार मकान मालिक सह फैक्ट्री संचालक को पुलिस ने रविवार को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग के किनारे शहर स्थित पावर ग्रीड के सामने एक मकान में वायर कंपनी के नकली कीटनाशक नोटिवो दवा बनाने वाली फैक्ट्री का कृषि विभाग के अधिकारी ने भंडाफोड़ किया है. इस छापेमारी में उक्त कंपनी के करीब एक करोड़ रुपये से अधिक नकली दवा बरामद हुई है. जिसके बाद वायर कंपनी के जांचकर्ता रंजीत कुमार ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर गिरफ्तार कुंजबिहारी व दवा विक्रेता दुधारी निवासी विदेश्वरी पंजीयारा के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी के बाद गिरफ्तार अभियुक्त को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version