देसी पिस्टल के साथ वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

देसी पिस्टल के साथ वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 7:45 PM

बाराहाट. थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा गांव से फरार वारंटी हिम्मत सिंह को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में गठित टीम में पुलिस पदाधिकारी राजू कुमार ठाकुर, सिपाही संजय कुमार, अरुण कुमार, असमंजस पासवान, रूबी कुमारी थे. टीम के द्वारा पहले आरोपी के घर को चारों ओर से घेर लिया. आरोपी ने दूसरे दरबाजे से भागने का प्रयास किया, लेकिन तैनात पुलिस बलों ने उसे खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया. कोर्ट के आदेश एवं एसपी डाॅ. सत्प्रकाश के निर्देश पर वारंटी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं छापेमारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था. गैर जमानती वारंटी की गिरफ्तारी के लिए बाराहाट थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा गांव हिम्मत सिंह उर्फ प्रवीण सिंह के घर पहुंचे. प्रवीण सिंह अपने गांव में छुपा है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी की तलाशी ली गयी तो पास से देसी पिस्टल लोडेड मैगजीन बरामद किया गया एवं 7 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को बाराहाट थाना परिसर में आर्म्स एक्ट के तहत उचित कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version