मंदिर का पट खुलते ही पूजा अर्चना को लेकर उमड़े श्रद्धालु

मंदिर का पट खुलते ही पूजा अर्चना को लेकर उमड़े श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 9:35 PM

अमरपुर. शहर स्थित श्रीश्री 108 माघी काली मंदिर का पट खुलते ही मां काली की पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी. सुबह से ही श्रद्धालु श्रद्धा के साथ मां काली की पूजा अर्चना करते दिखें. आचार्य के रुप में खेसारी साह मौजूद थे. पुरे शहर को मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है. स्टेट बैंक शाखा के समीप मेला का आयोजन किया गया है. जिसमें मिनी झूला से लेकर अन्य प्रकार के मनोरंजन का साधन मौजूद है. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि मां काली प्रतिमा का विसर्जन 1 फरवरी को किया जायेगा. पूजा के दौरान प्रतिदिन संध्या को मंदिर परिसर में महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है. इस मौके पर पूजा समिति के उपाध्यक्ष दीपक लहेरी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र पोद्दार, सदस्य सुजीत कुमार कसेरा, अशोक गुप्ता, सौरभ भगत शिब्बु, आशीष कुमार, शंकर साह, संतोष कुमार, ललन कुमार, पंकज कुमार, मिठ्ठु कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version