अमरपुर. स्थानीय रेफरल अस्पताल में शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुई. इस दौरान बीसीएम सोनम भारती व आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मियों के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. आशा कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर आयुष्मान कार्ड बनाने की एप को डाउनलोड किया गया. मोबाइल पर ऐप लोड करने के बाद आशा कार्यकर्ताओं को ऐप संचालन करने को लेकर विस्तृत जानकारी दिया गया. मौके पर बीसीएम ने बताया कि अब आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर मोबाइल ऐप के जरिये लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करेगी. प्रत्येक आयुष्मान कार्ड बनाने की एवज में आशा को 5 रुपया भत्ता दिया जायेगा. इसके अलावा मरीज आयुष्मान कार्ड से नौ हजार तक का इलाज सरकारी या निजी क्लिनिक में उपचार करायेंगे तो आशा कार्यकर्ताओं को दो सौ रुपये अतिरिक्त भत्ता मिलेगी. आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में आशा कार्यकर्ताओं को लगाने पर आशा संघ ने विरोध किया. जिसका नजारा अस्पताल परिसर में देखा गया. रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने में आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है. आशा कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर ऐप लोड कर दिया गया है. 70 वर्ष के उपर उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाय जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है