घर-घर जाकर टीबी मरीजों को खोज रहीं आशा

प्रखंड की चार पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इस पहल के तहत प्रखंड के भवानीपुर कठौन, पड़घड़ी लकड़ा, ओड़हारा व चिलकावर असौता पंचायतों को टीबी मुक्त बनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:46 PM

चार पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सजग, रजौन. प्रखंड की चार पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इस पहल के तहत प्रखंड के भवानीपुर कठौन, पड़घड़ी लकड़ा, ओड़हारा व चिलकावर असौता पंचायतों को टीबी मुक्त बनाया जायेगा. इन चारों पंचायतों को जिला यक्ष्मा विभाग ने गोद लिया है. अब ये सभी टीबी मुक्त पंचायत होंगी. बीसीएम विष्णुदेव कापरी ने बताया कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रखंड को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रखंड को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास जारी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा पंचायत जनप्रतिनिधियों और आमजन के साथ बैठक की जा चुकी है. योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है. इस कार्य में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को आवश्यक सहयोग देने के लिए कहा गया है.

खांसी रहने पर बलगम की होगी जांच

बीसीएम विष्णुदेव कापरी ने बताया चारों पंचायतों में पड़ने वाले सभी गांवों की एएनएम और आशा घर- घर जाकर स्क्रीनिंग कर रही हैं. दो सप्ताह और इससे अधिक समय से किसी भी व्यक्ति को खांसी रहने पर उसके बलगम की जांच होगी. संबंधित स्वास्थ्यकर्मी बलगम जांच के लिए लैब टैकनिशियन की मदद लेंगे. मरीजों को निशुल्क दवाईयां दी जायेगी. टीबी मरीज को निक्षय पोषण योजना के तहत पौष्टिक आहार के लिए पांच सौ रुपए प्रतिमाह उनके बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version