आम सभा होने के बाद भी आशा चयन की मेधा सूची नहीं हुई जारी
आम सभा होने के बाद भी आशा चयन की मेधा सूची नहीं हुई जारी
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र की बैदपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 भट्ठाचक मझगांय गांव में आशा की रिक्त हुई सीटों पर पुन: आशा चयन के लिए 12 अगस्त को आम सभा आयोजित हुई. बावजूद अभी तक संबंधित पदाधिकारी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का मेधा सूची प्रकाशित नहीं की गयी है. इसे लेकर अनियमितता के अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. जानकारों की मानें तो आशा चयन में डेढ़ लाख रुपये तक की डाक पहुंच गयी है. शिकायत पर शनिवार को जिला जदयू अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह और उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने इस मामले में अस्पताल पहुंचकर हेल्थ मैनेजर अमित कुमार पंकज से बात कर जानकारी मांगी. साथ ही आशा चयन में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत बांका डीएम से करने की बात कही है. जानकारी के अनुसार, आम सभा में आशा चयन को लेकर कुल 8 आवेदन जमा हुए थे. जिसमें संबंधित पदाधिकारी ने आम सभा में ही पांच आवेदनों को निरस्त कर दिया. जबकि तीन अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकृत किया था. लेकिन छह दिन बाद भी आशा चयन की मेधा सूची प्रकाशित करने के बजाय संबंधित पदाधिकारी द्वारा नियमों का ही धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. नियम के अनुसार, आम सभा में ही आशा चयन कर घोषणा कर देने का प्रावधान है. जदयू नेता के पूछे जाने पर हेल्थ मैनेजर ने बीसीएम रवि कुमार से बात कर अविलंब मेधा सूची प्रकाशित करने की बात कही. जिला जदयू अध्यक्ष ने बताया कि अगर आशा चयन में अनियमितता की गयी, तो इसकी लिखित शिकायत बांका डीएम से करते हुए इसकी जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है