24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसव कराने के नाम पर आशा ने मरीज के परिजन से लिए रुपये

प्रसव कराने के नाम पर आशा ने मरीज के परिजन से लिए रुपये

बौंसी. रेफरल अस्पताल बौंसी में मरीज के परिजनों से भयादोहन कर रुपया लेने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को सिविल सर्जन के अस्पताल से निरीक्षण के बाद ही आशा द्वारा एंबुलेंस चालक पर रुपया लेने का आरोप लगाया जाने लगा. मामले की पड़ताल जब अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार द्वारा की गयी और मरीज के परिजनों से पूछताछ की जाने लगी तो कई मामले सामने आये. मामले की जानकारी मिलने के साथ ही अस्पताल प्रबंधक ने रामसागर गांव के आशा सीता कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा है. स्पष्टीकरण की प्रतिलिपि सिविल सर्जन को देने के साथ-साथ जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला स्वास्थ्य समिति बांका को भी सूचना के लिए भेजी गयी है. आशा को 24 घंटे के अंदर इसका जवाब देने का निर्देश भी दिया है. स्पष्टीकरण में बताया गया है कि रामसागर गांव के महेंद्र मुर्मू की पत्नी पार्वती कुमारी को 5 जुलाई की देर रात एंबुलेंस से प्रसव के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया था. एंबुलेंस चालक बबलू कुमार और ईएमटी रोहित कुमार उस वक्त एंबुलेंस पर ड्यूटी पर मौजूद थे. सुबह में करीब 2:45 बजे प्रसव के बाद शनिवार को संध्या 4:30 बजे आशा सीता देवी द्वारा मरीज को घर ले जाया जाने लगा. जबकि नियमतः प्रसव के 36 घंटे बाद तक मरीज को अस्पताल में ही रहना चाहिए. गुपचुप तरीके से आशा मरीज को अस्पताल से घर ले जा रही थी. पूछताछ के क्रम में मरीज को पुनः अस्पताल में भर्ती कराया गया. आशा द्वारा एंबुलेंस कर्मी के ऊपर रुपया लेने का गलत आरोप लगाना आरंभ कर दिया गया था. मामले की पड़ताल पर पता चला कि मरीज के पति महेंद्र मुर्मू से आशा द्वारा गलत तरीके से झांसा देकर 200 रुपया लिया गया है. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि आशा से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें