प्रतिनिधि, बौंसी. प्रखंड क्षेत्र की आशा ने आयुष्मान कार्ड से संबंधित कार्य करने से इनकार कर दिया है. सोमवार को बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ की जिला मंत्री सह राज्य संयुक्त मंत्री कुसुम बाला सिन्हा की अगुवाई में रेफरल अस्पताल परिसर में दर्जनों आशा ने धरना प्रदर्शन किया. आशा के द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी को मामले से संबंधित ज्ञापन देने का भी प्रयास किया गया. आशा ने बताया कि चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार के द्वारा ज्ञापन नहीं लिया गया. मौके पर मौजूद आशा ने बताया कि सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में समझौता हुआ था .जिसकी पूर्ति नहीं की गयी है. आठवीं पास बहाली कर सरकार के द्वारा मोबाइल और कंप्यूटर से काम लिया जा रहा है. इसके बदले सरकार पर्याप्त मानदेय का भी भुगतान नहीं कर रही. बताया गया कि सरकार आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अगर पूरी मजदूरी देगी तो आशा उसे बनाने का काम करेगी. एक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 5 रुपया दिया जा रहा है जो बहुत कम है. सरकार अगर उनके मांगों को नहीं मानेगी तो 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में विराट धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर संघ की जिला कोषाध्यक्ष साधना कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष विनीता कुमारी, उपाध्यक्ष पूनम कुमारी के साथ-साथ आशा कुमारी नीलम, रंजू, अनोखा, सुप्रिया सहित अन्य मौजूद थे. इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि संघ के द्वारा अब तक कोई पत्र जारी नहीं किया गया है, और ना ही वरीय अधिकारियों से कोई निर्देश उन्हें मिला है. ऐसे में इससे संबंधित आवेदन नहीं लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है